अगर मेरे सीने में दो दिल होते शायरी || If I had two hearts in my chest

Hello, Dosto Welcome To Heart Touching Life Line Hindi Quotes Friends, if you are looking for some lovely status or poetry related to the heart, then in this post for you, you will find interesting poetry on Heart, which you will be able to enjoy even more by reading this post.




जिस दिन हम आपके बिना रह लें खुद को हम मिटा देंगे आप हमसे दूर जाने की बातें मत करो हम दुनियाँ में आग लगा देंगे


अगर मेरे सीने में दो दिल होते, तो दोनों दिल में सिर्फ तुम होते 


खुद से भी ज्यादा जान तुमसे प्यार किया है 

तुम्हारे बिना तो जिंदगी अधूरी है मेरी 

तुम पर अपना सारा जहाँ निसार किया है 


Heart Touching Life Line

 

हसरतें रह जाएँगी आपके बिना अधूरी 

जिंदगी ना होगी आपके बिना पूरी 

अब और सही जाये ना यह दुरी 

जीने के लिए आपका साथ है बहुत जुरूरी  ...


बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे, बड़ी दुआओं से पाया है तुझे 

तुझे भुलाने की सोंचू भी तो कैसे,  किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे ....


किसी की आदत लगाने में वक्त नहीं लगता मगर उसे भुलाने में पूरी जिंदगी लग जाती है...


हमारी मिलन की आस है ये जिंदगी हर सुख दुःख का एहसास है ये जिंदगी कभी फुरसत मिले तो मेरे ख्वाबो में आओ तुम्हारे बिना बड़ी उदास है ये जिंदगी...


Hey there are two hearts in the chest


 मेरी पत्नी मेरी जान हो तुम मेरा प्यार अभिमान हो तुम तुम्हारे बिना अधूरा हूँ में क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुम


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी है सांसो में छुपी ये हयात तेरी है दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है

 

सच जान लो अलग होने से पहले सुन लो मेरी भी अपनी सुनाने से पहले सोंच लेना मुझे भूलने से पहले रोइ है बहुत ये आँखे मुस्कुराने से पहले


ये कहानी पुराना है प्यार अधूरा ही होता है प्यार हीर रांझे भी तो की थी पर मिलन कहाँ पूरा होता है



Post a Comment

0 Comments