1. आपकी मुस्कान आपका लोगो है, आपका व्यक्तित्व आपका बिज़नेस कार्ड है, अपने साथ के अनुभव से आप दूसरों को कैसा महसूस कराते हैं, वह आपका ट्रेडमार्क बन जाता है.
Your smile is your logo, your personality is your business card, how you leave others feeling after having an experience with you becomes your trademark.
2. मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है, इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, और पाने वाला निहाल हो जाता है!
क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना, ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना।
मैं कल मुस्कुरा रहा था ,मैं आज मुस्कुरा रहा हूँ और मैं कल भी मुस्कुराऊंगा। महज इसलिए क्योंकि ये ज़िन्दगी किसी भी चीज के लिए रोने के लिए बहुत छोटी है।
0 Comments